वाराणसी
बेटी की शादी के लिए रखे गहने और नकदी चोरी

वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के घमहापुर गांव में बीती रात चोरों ने सोमारू पटेल के घर पर धावा बोलकर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर बेटी की शादी के लिए बनवाए गए गहने और नकदी उठा ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अफसर फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की।
सोमारू पटेल ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 16 नवंबर को है। घर में रखे ढाई लाख रुपये नकद, तीन सोने की चेन, दो अंगूठियां, मंगलसूत्र, कनफूल, चांदी की करधनी और तीन चांदी की पायल चोरी हो गईं। ये सभी सामान कमरे में रखे एक बॉक्स में थे।
आधी रात के बाद चोर घर में घुसे। जिस कमरे में पत्नी सो रही थी, उसी कमरे में चाबी रखी थी। चोरों ने दूसरे कमरे का ताला खोलकर उसमें रखा बॉक्स उठा लिया।
सूचना पर एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा और थानाध्यक्ष निकिता सिंह मौके पर पहुंचे। एसीपी संजीव शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही खुलासा किया जाएगा।