वाराणसी
युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी। जनपद की एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें से पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र की एक युवती की कुछ साल पहले एक फाइनेंस कंपनी के अभिकर्ता से मुलाकात हुई थी। गांव के ही होने के कारण युवती ने उनके कहने पर कंपनी में पांच लाख रुपये जमा कर दिए।
कुछ समय बाद जब युवती को पता चला ऐसी कोई कंपनी है ही नहीं तो युवती ने अभिकर्ता से अपने रुपये वापस मांगे। उसके बाद अभिकर्ता ने युवती को एक पता बताया कि आकर रुपये ले जाओ। वहां पहुंचने पर पहले से पांच युवक मौजूद थे। आरोप है कि उन लोगों ने पेय पदार्थ में नशीली दवा मिलाकर युवती को पिला दी। फिर पांचों युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
युवती थाने गई तो कोई सुनवाई नहीं हुई। उसके बाद वह कोर्ट गई। थाना प्रभारी दुर्गा सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर केस दर्ज किया गया है। पकड़े गए तीनों आरोपियों सूजाबाद निवासी शिव केसरी, अंशुल केशरी और आदमपुर निवासी कृष्ण कुमार को जेल भेज दिया है। बाकी दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही उन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।