वाराणसी
जमीन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, मुकदमा दर्ज

वाराणसी। जिले के चितईपुर थाना क्षेत्र के नेवादा, सुंदरपुर निवासी आशीष तिवारी ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि सिंघई राजातालाब निवासी राम नरेश कुमार वर्मा ने एक बिस्वा जमीन दिलाने के नाम पर करीब 3.55 लाख रुपये ठग लिए। यह रकम लगभग नौ बार में ऑनलाइन ट्रांसफर कराई गई थी।
पीड़ित के अनुसार, पहला बयाना उनके मित्र तेजमणि पांडेय ने आरोपी राम नरेश कुमार वर्मा को दिया था। जमीन की जांच कराने पर पता चला कि उस पर आपत्ति दर्ज है। इस पर आशीष तिवारी ने जमीन खरीदने से इनकार कर दिया। जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने केवल 65 हजार रुपये लौटाए और शेष रकम मांगने पर गालीगलौज की।थानाध्यक्ष चितईपुर प्रवीण कुमार ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Continue Reading