वाराणसी
पति की मौत के बाद महिला ने लगाया ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप, मुकदमा दर्ज

वाराणसी। जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र के बसनी (ठाकुरपुर) गांव में पति की मौत के बाद एक महिला पर ससुराल पक्ष द्वारा लगातार उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है। पीड़िता गुलाबी देवी पत्नी स्वर्गीय प्रेम कुमार विश्वकर्मा ने अपने देवर नीरज, धीरज, कुंदन, शुभम एवं अन्य परिजनों पर उत्पीड़न व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
महिला का कहना है कि पति के निधन के बाद से ही परिजन मानसिक और शारीरिक रूप से उसे प्रताड़ित कर रहे हैं तथा उसकी संपत्ति हड़पने का प्रयास कर रहे हैं। विरोध करने पर 25 अप्रैल को आरोपियों ने उसे जबरन खाना खिलाकर मार-पीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
इसके अलावा पीड़िता ने आरोप लगाया कि 21 अगस्त को घर लौटने पर आरोपियों ने उसे घर में प्रवेश नहीं दिया और 90 हजार रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) अपने नाम करने का दबाव बनाया। जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने चाकू से धमकी दी और उसका मोबाइल फोन तोड़ दिया।
बड़ागांव थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की लिखित शिकायत पर सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।