वाराणसी
युवती पर अभद्र टिप्पणी के बाद उपजा विवाद

वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के शिवरतनपुर बजरडीहा में एक महिला की तहरीर पर शुभम विश्वकर्मा, राजा यादव, कुनाल एवं एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पीड़िता के अनुसार, घटना की रात 5 अक्टूबर को लगभग 12 बजे आरोपियों ने उसकी बेटी पर अभद्र टिप्पणी की। इसके विरोध में पीड़िता के पुत्र ने सामने आकर विरोध जताया तो आरोपियों ने उस पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस हमले में पीड़िता के पुत्र को चोट लगी। मारपीट के बाद आरोपियों ने घर पर ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया, जिससे घर की खिड़कियों के कांच टूट गए।
भेलूपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता की लिखित तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।