वाराणसी
नगर निगम का सुपरवाइजर चार हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

वाराणसी। नगर निगम के सुपरवाइजर को एंटी करप्शन टीम ने गुरुवार की शाम चार हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी सुपरवाइजर रामचंद्र सफाईकर्मी की हाजिरी लगाने के एवज में हर महीने दो हजार रुपये की मांग कर रहा था।
जानकारी के अनुसार, चंदौली के हडौरा इलिया निवासी महेंद्र कुमार वाराणसी नगर निगम की रेवड़ी चौकी पर आउटसोर्सिंग सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने 20 सितंबर को वाराणसी एंटी करप्शन ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके सुपरवाइजर रामचंद्र हाजिरी लगाने के लिए हर महीने दो हजार रुपये की मांग कर रहे हैं। ऐसा न करने पर हाजिरी न लगाने की धमकी दी जा रही थी।
महेंद्र कुमार ने बताया कि उनके दो महीने की हाजिरी एप्रूव न होने के कारण भुगतान नहीं हो पा रहा था। उन्हें ड्यूटी पर मात्र आठ से नौ हजार रुपये मिलते हैं, जिसमें हर महीने दो हजार रुपये देना मुश्किल है। शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया।
इंस्पेक्टर मैनेजर सिंह के नेतृत्व में ट्रैप टीम ने भेलूपुर स्थित एक मंदिर के पास घेराबंदी की। सफाईकर्मी ने सुपरवाइजर रामचंद्र को फोन कर मंदिर के पास बुलाया और तय रकम चार हजार रुपये सौंपे। रुपए लेते ही टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया।
थाने लाकर जब आरोपी से हाथ धुलवाए गए तो नोटों पर लगा रंग उसके हाथों से साफ निकल आया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को लंका थाने ले जाकर पूछताछ की और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।