Connect with us

गोरखपुर

रूपये हड़पने की साजिश बेनकाब, ड्राइवर और साथी ने रची थी झूठी लूट की कहानी

Published

on

गोरखपुर। चिलुआताल थाना क्षेत्र में बुधवार की रात हुई कथित लूटकांड की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। जांच में सामने आया कि यह कोई वास्तविक लूट नहीं बल्कि रुपयों के गबन की साजिश थी। पुलिस ने इस मामले में दो अभियुक्तों को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से 9 लाख 70 हजार रुपये बरामद किए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों की गिरफ्तारी व अनावरण अभियान के तहत यह सफलता मिली। पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष सूरज सिंह की अगुवाई में एण्टी थेफ्ट सेल, सर्विलांस सेल, साइबर सेल व स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना का पर्दाफाश किया।

घटना 8 अक्टूबर की है, जब चौधरी एग्रो सेल्स में ड्राइवर के पद पर कार्यरत टुन्नू प्रजापति ने थाने में तहरीर दी कि वह अपने मालिक के कहने पर बिक्री का पैसा लेकर लौट रहा था, तभी रास्ते में कुछ लोगों ने उसकी कार रोककर शीशा तोड़ दिया और 9.70 लाख रुपये लूट लिए। पुलिस ने तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 637/2025 धारा 309(4), 126(2), 324(4) बीएनएस के तहत पंजीकृत कर जांच शुरू की।

जांच के दौरान पुलिस को कई बिंदुओं पर संदेह हुआ। तकनीकी साक्ष्यों और पूछताछ के आधार पर जब सघन जांच की गई, तो सच्चाई सामने आ गई। दरअसल, ड्राइवर टुन्नू प्रजापति ने ही अपने साथी जयनाथ सिंह के साथ मिलकर रुपये हड़पने की नीयत से लूट की झूठी कहानी रची थी। दोनों ने मिलकर पूरे घटनाक्रम को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया, ताकि मालिक को यह लगे कि रकम लूट ली गई है।

अंततः पुलिस ने टुन्नू प्रजापति (निवासी पकड़ीदास, थाना हाटा, जनपद कुशीनगर) व जयनाथ सिंह (निवासी रग्घूपुर, थाना सिकरीगंज, जनपद गोरखपुर, हालपता शिवपुर साहबाजगंज) को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया। टुन्नू की निशानदेही पर लूट के बताये गये 9 लाख 70 हजार रुपये बरामद कर लिये गये।

Advertisement

इस खुलासे में थानाध्यक्ष सूरज सिंह, प्रभारी एण्टी थेफ्ट सेल निरीक्षक सुनील कुमार राय, प्रभारी एसओजी उ0नि0 राजमंगल सिंह, सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 सीएल राय, प्रभारी साइबर सेल उ0नि0 उपेन्द्र सिंह व उ0नि0 मनीष यादव सहित पूरी टीम की अहम भूमिका रही।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने न केवल झूठी लूट की साजिश को बेनकाब किया, बल्कि गोरखपुर पुलिस की तत्परता और तकनीकी दक्षता का भी उदाहरण पेश किया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page