गोरखपुर
सीएम योगी का दो दिवसीय गोरखपुर दौरा आज

कल करेंगे स्वदेशी मेले का उद्घाटन
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंच रहे हैं। अपने प्रवास के पहले दिन वे शिक्षाविद् एवं महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष रहे दिवंगत प्रो. यूपी सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद शुक्रवार 10 अक्टूबर को वे रामगढ़ताल स्थित चम्पा देवी पार्क के समीप शुरू हो रहे स्वदेशी मेले का उद्घाटन करेंगे, जो 18 अक्टूबर तक चलेगा।
प्रो. यूपी सिंह की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आज
गोरखनाथ मंदिर के पर्यटन सुविधा केंद्र में आज शाम 5:30 बजे से श्रद्धांजलि सभा और ब्रह्मभोज का आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं इस अवसर पर उपस्थित रहकर प्रो. सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
बता दें कि, 27 सितंबर को 94 वर्ष की आयु में प्रो. यूपी सिंह का निधन हुआ था। वे पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति और गणित के प्रकांड विद्वान थे। अपने अध्यापन जीवन से लेकर अंत तक उन्होंने गोरक्षपीठ और महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद को समर्पित किया। 2018 में वे शिक्षा परिषद के अध्यक्ष बने और 2021 में स्थापित महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति नियुक्त किए गए थे। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विद्या भारती में भी विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया था।
‘वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा देगा स्वदेशी मेला
मुख्यमंत्री योगी 10 अक्टूबर को चम्पा देवी पार्क के समीप आयोजित होने वाले स्वदेशी मेले का शुभारंभ करेंगे। यह मेला प्रतिदिन सुबह 8:30 बजे से रात 8:00 बजे तक संचालित रहेगा। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि मेला ‘वोकल फॉर लोकल’ की भावना को प्रोत्साहित करने हेतु आयोजित किया जा रहा है, जिससे स्थानीय उत्पादों और उद्यमियों को मंच मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बिजली, पेयजल, सुरक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य व पार्किंग की सभी व्यवस्थाएं उच्च स्तर की हों।
डीएम ने कहा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आगमन हमारे लिए गर्व का विषय है। यह मेला गोरखपुर की पहचान बने और प्रदेश में एक उदाहरण प्रस्तुत करे।”
प्रशासनिक तैयारियों की हुई समीक्षा
विकास भवन सभागार में बुधवार को हुई समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी, सीएमओ डॉ. राजेश झा, एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह, एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह, परियोजना निदेशक दीपक कुमार सिंह सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रदेश भर से जुड़ेंगे स्वदेशी उत्पादक
आयोजनकर्ता जिला उद्योग अधिकारी गौरव मिश्रा ने बताया कि मेले में प्रदेश भर के स्वदेशी उत्पाद, हस्तनिर्मित वस्तुएं, खादी, हैंडलूम, हर्बल उत्पाद, फूड प्रोसेसिंग इकाइयाँ, स्टार्टअप्स और MSME उद्यमियों के स्टॉल लगाए जाएंगे।