पूर्वांचल
स्वामी प्रसाद के काफिले पर पथराव का मामला, BJP सांसद बेटी संघमित्रा समेत 30 नामजद

कुशीनगर| कुशीनगर जिले के फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट मामले में नया मोड़ सामने आया है। अब दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुकदमे में सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य की सांसद बेटी संघमित्रा और बेटे अशोक मौर्य भी नामजद हैं। बीजेपी दुदही मंडल अध्यक्ष दीपराज खरवार की ओर से दी गई तहरीर में बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य और अशोक मौर्य समेत 30 नामजद और सैकड़ों अज्ञात सपा कार्यकर्ताओं के नाम शामिल हैं। इन सभी पर मारपीट, नकदी, चेन छीनने और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
कुशीनगर के विशुनपुरा क्षेत्र के पंचायत चाफ के खलवा टोला में मंगलवार शाम सपा और भाजपा के समर्थकों में भिड़ंत हो गई थी। दोनों पक्षों में मारपीट और पथराव में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। दोनों पार्टियों के काफिले में चल रहीं दर्जन भर गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम एस राजलिंगम ने मंगलवार देर शाम बताया कि सपा प्रत्याशी ने रोड शो के लिए कोई अनुमति नहीं ली थी, उन्हें केवल प्रत्याशी समेत दो वाहनों पर भ्रमण करना था। अधिकारी के मुताबिक, घटना के बाद मौके पर हुई वीडियोग्राफी में 25 वाहनों के क्षतिग्रस्त होने की बात सामने आई है। मौके पर भी लोगों ने यही बताया है। कहा कि भाजपा प्रत्याशी ने मंगलवार को रोड शो के लिए अनुमति ली थी, जिसमें 50 चार पहिया व 300 दो पहिया वाहनों के साथ सुबह 10 बजे से पावानगर महावीर इंटर कालेज में एकत्रित होने व शाम पांच बजे तक विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण करने की अनुमति रिटर्निंग अधिकारी से ली थी। इसकी सूचना से फाजिलनगर के प्रेक्षक समेत चुनाव आयोग को अवगत करा दिया गया है। निर्देश मिलने पर अगली कार्रवाई होगी।
देर रात इस मामले में भाजपा के दुदही मंडल अध्यक्ष दीपराज खरवार की तहरीर पर पुलिस ने भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्या, अशोक मौर्या समेत 30 नामजद और सैकड़ों अज्ञात सपा कार्यकर्ताओं के विरुद्ध मारपीट, नकदी व चेन छीनने तथा एससी-एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया। वहीं, सपा के फाजिलनगर विधानसभाध्यक्ष हीरालाल यादव की तहरीर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपराज खरवार समेत 15 नामजद और सैकड़ों अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी मारपीट और नकदी व चेन छीनने का मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी सचिन्द्र पटेल ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।