बलिया
पूर्व ब्लॉक प्रमुख ललिता यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर उमड़ा जनसैलाब

बलिया। पूर्व ब्लॉक प्रमुख ललिता यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर चिलकहर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर सैकड़ों लोग उपस्थित रहे और सभी ने दिवंगत ललिता यादव को नम आंखों से याद किया।कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के विधायक, पूर्व विधायक, लोकसभा सांसद और पार्टी के जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे। बेल्थरा रोड विधानसभा के महासचिव द्वारा बसंवार गांव में एक छोटा पार्टी कार्यालय भी उद्घाटित किया गया।
उद्घाटन के अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर राम ने कहा कि ललिता यादव न केवल एक मजबूत संगठनकर्ता थीं, बल्कि उन्होंने क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी कमी पार्टी और समाज दोनों के लिए बड़ी क्षति है।कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष संग्राम सिंह यादव ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया।
मौके पर पार्टी महासचिव ओम प्रकाश यादव, विनोद यादव (सिकरिया), क्रांति यादव, विवेक यादव, पूर्व प्रधान अनूप यादव, प्रधान सुभाष यादव, सुभाष राम, भेरुनाथ यादव और लोकगीत कलाकार भी उपस्थित रहे।
लोक कलाकार सुरेंद्र यादव और उनकी टीम ने कार्यक्रम में लोकगीत प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को भावुक कर दिया। पूरे आयोजन में लोगों ने ललिता यादव के योगदान और उनके सादगीपूर्ण स्वभाव की चर्चा की।पुण्यतिथि के इस मौके पर गांव और क्षेत्र के लोग एकजुट होकर यह संकल्प लेते नजर आए कि वे उनके अधूरे कार्यों को पूरा करेंगे और समाज में समानता, शिक्षा और विकास की उनकी सोच को आगे बढ़ाएंगे।