गाजीपुर
गड्ढों में पौधे लगाकर किया आगाह, जिला प्रशासन को एक सप्ताह में कार्रवाई का अल्टीमेटम

समग्र विकास इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सांसद-विधायकों को ठहराया जिम्मेदार
गाजीपुर। जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एक अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। चार किलोमीटर लंबी सड़क में साढ़े तीन किलोमीटर खतरनाक गड्ढों से भरी हुई पाई गई। इस दौरान उन्होंने लट्ठे से गड्ढों की लंबाई नापकर लोगों को आगाह किया।
समग्र विकास इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रज भूषण दूबे ने गाजीपुर पीजी कालेज से आदर्श गांव बाजार तक विरोध मार्च निकाला। विरोध के दौरान उन्होंने सड़क में पड़े गड्ढों में बेहया और मंदार के पौधे लगाकर राहगीरों को चेतावनी दी कि ये सड़कें जानलेवा हैं और उनसे बचना उनकी अपनी जिम्मेदारी है। साथ ही उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग, जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि इस मामले में जिम्मेदार हैं।

ब्रज भूषण दूबे ने भाजपा सरकार पर भी तीखा हमला किया और कहा कि सत्ता की आंखों पर चढ़े चश्मे से आमजन को खूनी सड़कें दिखाई नहीं देती हैं। उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि कचहरी, विकास भवन, जनपद न्यायालय और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आसपास की सड़कें भी खतरनाक हो गई हैं, जबकि आम आदमी पेट्रोल, डीजल और वाहन टैक्स देकर सड़कों की गुणवत्ता का भरोसा करता है।
कुछ लोगों के यह कहने पर कि सांसद और विधायक सपा के हैं, इसलिए भाजपा सरकार उनकी बात नहीं मानती, श्री दूबे ने स्पष्ट किया कि विपक्षी जनप्रतिनिधि भी लोकतांत्रिक तरीके से सत्याग्रह और जनआंदोलन कर सकते हैं। उन्होंने जिला प्रशासन को सड़क के गड्ढों को भरने के लिए एक सप्ताह का समय दिया और चेतावनी दी कि अगर यह कार्य नहीं हुआ तो बड़े आंदोलन का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर जेसी तिवारी, वंशराज मौर्य, हनुमान विंद, गुल्लू सिंह यादव, शशांक, गौरव, शौर्य सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।