गाजीपुर
हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी से आहत अधिवक्ताओं में आक्रोश

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर)। हिंदू देवी-देवताओं, महापुरुषों और एक जाति विशेष के प्रति सोशल मीडिया पर हो रही अभद्र टिप्पणियों के खिलाफ सेंट्रल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने बुधवार को बार परिसर में बैठक आयोजित की। बैठक में शामिल अधिवक्ताओं ने इस प्रकार के व्यवहार पर गहरा आक्रोश जताया और कहा कि प्रशासन मौन साधे हुए है।
पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता आलोक कुमार राय ने कहा कि चाहे कोई व्यक्ति किसी भी पद पर क्यों न हो, उसे किसी जाति या धर्म पर टिप्पणी करने का अधिकार संविधान नहीं देता। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में उच्च पदस्थ व्यक्तियों द्वारा हिंदू देवी-देवताओं पर की गई टिप्पणियाँ निंदनीय हैं और इससे समाज में वैमनस्यता फैल रही है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि अधिवक्ता अपने न्यायिक कार्यों से विरत रहकर वरिष्ठ अधिवक्ता आलोक कुमार राय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल बनाएंगे, जो प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी डॉ. हर्षिता तिवारी को सौंपेगा। ज्ञापन में सरकार से कड़ा कानून बनाने की मांग की गई है ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता आलोक कुमार राय, अनिल कुमार राय, सोनू रिपुसूदन राय, नरेंद्र राय, अतुल राय, रितेश राय, आनंद प्रधान, ओमप्रकाश राय, शेषनाथ तिवारी, अंगद दुबे, रामविलास राय सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता दयाशंकर दूबे ने की और संचालन संतोष कुमार गुप्ता ने संभाला।