गोरखपुर
मानसिक तनाव में युवती ने की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम

गोरखपुर। जिले के बेलीपार थाना क्षेत्र के भस्मा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई। बताया जा रहा है कि कविता बर्मा पुत्री नगीना बर्मा ने मानसिक तनाव के चलते जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजन आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।
परिजनों के अनुसार, कविता पिछले कुछ दिनों से काफी तनाव में थी और अक्सर चुपचाप रहने लगी थी। वह मिलनसार स्वभाव की लड़की थी, लेकिन बीते दिनों में उसने खुद को लोगों से अलग कर लिया था। किसी को अंदेशा नहीं था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और परिवार से बातचीत के बाद आगे की कार्रवाई में जुटी है।
स्थानीय लोगों ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। ग्रामीणों का कहना है कि मानसिक तनाव और अवसाद जैसी स्थितियों को हल्के में नहीं लेना चाहिए। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे हालात में समय पर परामर्श और परिवार का भावनात्मक सहयोग जीवन बचा सकता है।