Connect with us

चन्दौली

डिस्ट्रिक डेमोक्रेटिक बार ने जिला जज को दी भावपूर्ण विदाई

Published

on

चंदौली। सदर तहसील परिसर के सभागार में जनपद एवं सत्र न्यायाधीश रवीन्द्र सिंह को डिस्ट्रिक डेमोक्रेटिक बार के अध्यक्ष अमरेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में उपस्थित अधिवक्ताओं ने भावपूर्ण विदाई दी। इस दौरान अध्यक्ष सहित अन्य लोगों ने जिला जज को स्मृति चिन्ह, बुके, अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया।

जिला जज रवीन्द्र सिंह ने कहा कि जनपद चंदौली में कार्य करने का जो अवसर मुझे प्राप्त हुआ, उसमें अधिवक्ताओं सहित तहसील कर्मियों का सहयोग सराहनीय रहा। बार व बेंच के समन्वय से पीड़ितों को न्याय दिलाने में सरलता होती है। यहां के अधिवक्ताओं का कार्य प्रशंसनीय रहा। इसके लिए सभी लोग बधाई के पात्र हैं। उन्होंने सभी लोगों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

अध्यक्ष अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि जिला जज व्यवहार कुशल व मृदुभाषी स्वभाव के धनी व्यक्ति थे। उनके कुशल मार्गदर्शन में कार्य करने व सीखने का अवसर प्राप्त हुआ, यह आजीवन याद रहेगा। श्री सिंह ने कहा कि जनपद एवं सत्र न्यायाधीश ने अपने कुशलतापूर्वक कार्य से हम सभी लोगों का मार्गदर्शन किया। इसके लिए मैं पूरे अधिवक्ता समाज की ओर से बधाई व धन्यवाद देता हूं।

इस मौके पर लाल प्यारे श्रीवास्तव, संतोष सिंह, अनिल सिंह, विद्याचरण सिंह, आनंद सिंह, झनमेजय सिंह, राहुल सिंह, शमशुद्दीन, सुल्तान, राजेश मिश्रा, मणिशंकर, आशीष कुमार, पंचानन पांडेय सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे। संचालन महामंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page