गोरखपुर
चिलुआताल थाना क्षेत्र के नकहा नंबर एक में वीडियो बनाने पर उलझे स्थानीय लोग

दुकान की शटर पर टांगा गया बैनर
गोरखपुर। चिलुआताल थाना क्षेत्र के नकहा नंबर एक में मंगलवार को लगाए गए एक विवादित बैनर ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हुईं तो कुछ लोग मौके पर वीडियो बनाने लगे। वहां स्थानीय कुछ लोग उनसे उलझ गए। मौके पर तनाव की स्थिति बन गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
दुकान की शटर के ऊपर लटक रहे बैनर पर सफेद अक्षरों में लिखा था — “हिसाब में रहो, हम सब्र में हैं… कब्र में नहीं।” नीचे मोटे अक्षरों में “I Love Mohammad” लिखा गया था।
सुबह करीब 10 बजे मोहल्ले के लोगों ने जब यह बैनर देखा, तो इलाके में चर्चा फैल गई। कुछ ही देर में इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। वीडियो बनाने की कोशिश कर रहे कुछ लोगों से स्थानीय युवक उलझ पड़े, जिससे मौके पर तनाव की स्थिति बन गई। विवाद बढ़ने पर कई दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दीं और भीड़ एकत्र हो गई।
सूचना मिलते ही चिलुआताल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। जांच के दौरान पुलिस को नकहा रेलवे स्टेशन से लेकर बरगदवां स्पोर्ट्स कॉलेज तक की दीवारों पर भी इसी तरह के पोस्टर लगे मिले। स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने पोस्टर लगाने की जिम्मेदारी नहीं ली।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत सभी पोस्टर और बैनर हटवा दिए। थाना प्रभारी चिलुआताल सूरज सिंह ने बताया कि तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। यह जांच की जा रही है कि इन बैनरों को लगाने के पीछे किसकी मंशा थी और इसका उद्देश्य क्या था। फिलहाल इलाके में स्थिति शांत बनी हुई है, लेकिन पुलिस सतर्कता बनाए हुए है।