गोरखपुर
दहेज हत्या मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो आरोपी चढ़े हत्थे

गोरखपुर। जिले के बड़हलगंज थाना क्षेत्र में दहेज हत्या के एक सनसनीखेज मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विवेक उर्फ शुभम वर्मा पुत्र राजन वर्मा और रजन वर्मा पुत्र स्वर्गीय दीनानाथ वर्मा के रूप में हुई है। दोनों पुराने हनुमानगढ़ी के निवासी बताए जा रहे हैं।
पुलिस के अनुसार इन आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 85, 80(2) और दहेज निषेध अधिनियम की धारा 3/4 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही आरोपी विवेक उर्फ शुभम वर्मा पर धारा 366 आईपीसी के तहत भी एक मामला दर्ज है।
एसएसपी राज करन नय्यर के निर्देश पर दहेज उत्पीड़न और महिला अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे की जांच जारी है और दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।