गोरखपुर
विवाहिता ने सास और पति पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया केस

गोरखपुर। जिले में एक विवाहिता ने अपने पति और सास पर दहेज उत्पीड़न व घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। महिला का कहना है कि शादी के कुछ ही महीने बाद से ही उसे दहेज को लेकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा।
पीड़िता कंचन की शादी 28 मई 2025 को सूरज नामक युवक से हुई थी। विवाह के समय उसके पिता ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार मोटरसाइकिल, एक तोला सोने की अंगूठी और 1 लाख रुपये नकद दहेज के रूप में दिए थे। शुरुआती कुछ दिन सब ठीक-ठाक रहे, लेकिन समय बीतने के साथ पति और सास ने अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी।
कंचन का आरोप है कि बार-बार मना करने पर ससुराल पक्ष ने उसे मानसिक रूप से परेशान करना शुरू किया और कई बार उसके साथ मारपीट भी की। 4 अक्टूबर की रात पति नशे में घर पहुंचा और मामूली विवाद को लेकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। बीच-बचाव करने के बजाय सास ने भी हमले में साथ दिया।
कंचन किसी तरह वहां से निकलकर थाने पहुंची और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पति और सास के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम एवं घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि पीड़िता को हर संभव सुरक्षा और कानूनी सहायता मुहैया कराई जाएगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।