वाराणसी
दामाद को ससुर ने पीटा, पत्नी से विवाद के बाद केस दर्ज

वाराणसी। सिंधौरा थाना क्षेत्र के मझवा में ससुर द्वारा अपने दामाद की पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित दामाद रामजतन पाल उर्फ नखड़ू ने इस घटना को लेकर अपने ससुर जयप्रकाश पाल और वैभव के खिलाफ थाने में शिकायत दी है।
जानकारी के अनुसार, सहमलपुर गांव निवासी नखड़ू 27 सितंबर की रात लगभग 8 बजे बजरंग नगर से मझवा वाले मकान पर पहुंचे थे। यहां उनकी पत्नी सुमन देवी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। लगभग रात 10:30 बजे उनके ससुर जयप्रकाश पाल एवं एक अन्य युवक वैभव वहां आए और नखड़ू की पिटाई कर दी।
थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी है। घटना ने स्थानीय लोगों में भी चर्चा का विषय बना दिया है।
Continue Reading