दुर्घटना
सेना की तैयारी कर रहे युवक को डंपर ने कुचला, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

वाराणसी। जिले के चौबेपुर क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें सेना की तैयारी कर रहे एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद नाराज ग्रामीणों और परिजनों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार, सुबह लगभग 5:30 बजे रामपुर गांव निवासी अनुराग यादव (18) पुत्र साधु यादव अपने दो साथियों के साथ साइकिल पर चौबेपुर स्थित सुभाष इंटर कॉलेज के खेल मैदान जा रहा था। अनुराग सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था और नियमित रूप से प्रैक्टिस करता था। इसी क्रम में वह अपने साथियों के साथ प्रैक्टिस के लिए जा रहा था।
रास्ते में बहादुरपुर गांव के पास तेज रफ्तार डंपर ने अनुराग को अपनी चपेट में ले लिया। इससे अनुराग गंभीर रूप से घायल हो गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर डंपर छोड़कर फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक के परिजनों और गांववालों ने घटना को लेकर विरोध जताते हुए हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शन करीब घंटे भर तक जारी रहा।
इस दुखद हादसे ने मृतक के परिवार में कोहराम मचा दिया है। वहीं, आसपास के लोगों में सड़क दुर्घटनाओं के प्रति चिंता और नाराजगी बढ़ गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुट गई है।