वाराणसी
वाराणसी सर्किट हाउस पहुंचे जौनपुर के किसान, NH-233 मामले को लेकर जताई नाराज़गी
वाराणसी। जनपद जौनपुर के दर्जनों किसान सोमवार को वाराणसी सर्किट हाउस पहुंचे, जहाँ उन्होंने वर्ष 2012 से लंबित NH-233 सड़क निर्माण और मुआवजा न मिलने की समस्या को लेकर अपनी आवाज उठाई। किसानों का कहना है कि उस समय 20 गांवों के लगभग 4 हजार किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया गया था।
सड़क का कुछ हिस्सा वाराणसी और आज़मगढ़ में बन चुका है, लेकिन बीच के करीब 16 किलोमीटर मार्ग का निर्माण आज तक अधूरा है।किसानों ने बताया कि सड़क अधूरी होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं, जबकि टोल की वसूली अवैध रूप से जारी है। उन्हें न तो उचित मुआवजा मिला है और न ही सड़क निर्माण का कार्य पूरा हुआ है।
इसी समस्या को लेकर किसान वाराणसी पहुंचे ताकि अपनी बात उच्च अधिकारियों तक पहुँचा सकें।प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए किसानों को मंडलायुक्त सभागार में बुलाया, जहाँ अपर मंडलायुक्त ने किसानों से मुलाकात कर उनकी शिकायतें सुनीं और मामले की विस्तृत जानकारी ली। किसान अब सड़क निर्माण और मुआवजा वितरण की दिशा में ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
