वाराणसी
जलभराव के खिलाफ सड़क पर उतरे ग्रामीण, किया धरना प्रदर्शन

वाराणसी। लगातार हुई मूसलाधार बारिश के कारण चौबेपुर क्षेत्र के चुकहां गांव में गंभीर जलभराव की समस्या पैदा हो गई है। सोनकर बस्ती में प्राथमिक विद्यालय के समीप जल निकासी की कोई व्यवस्था न होने के कारण बारिश के दौरान पानी का निकास नहीं हो पाता है और वहां जलभराव की स्थिति बन जाती है। परिणामस्वरूप ग्रामीणों के घरों और दरवाजों में पानी भर जाता है।
सोमवार की सुबह जलभराव से आक्रोशित ग्रामीणों ने चौबेपुर–बलुआघाट मार्ग पर बांस बांधकर सड़क जाम कर दिया और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए तथा सड़क पर बैठकर धरना दिया। ग्रामीणों ने पानी निकालने और जल निकासी की उचित व्यवस्था करने की मांग की।
ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या पिछले दस वर्षों से चली आ रही है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों को इस समस्या की जानकारी होने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। विरोध प्रदर्शन में शामिल ग्रामीणों ने प्रशासन से समस्या का शीघ्र समाधान करने की गुहार लगाई है।
यह घटना स्थानीय लोगों के जीवन पर गंभीर असर डाल रही है। जलभराव के कारण न केवल आवागमन प्रभावित हो रहा है, बल्कि स्वास्थ्य और सुरक्षा संबंधी समस्याएं भी उत्पन्न हो रही हैं।