वाराणसी
धमाकों से दहल उठा कैंटोमेंट इलाका, चिकन शॉप में लगी भीषण आग, कई सिलिंडर फटे

वाराणसी। कैंटोमेंट थाना क्षेत्र के सदर बाजार स्थित चिकन रेस्टोरेंट में सोमवार की सुबह अचानक लगी आग से इलाके में हड़कंप मच गया। बताया गया कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी, जो देखते ही देखते भयानक रूप ले गई। आग की लपटों में आसपास की कई दुकानें भी चपेट में आ गईं। इसी दौरान दुकानों में रखे करीब छह गैस सिलिंडर एक-एक कर फटने लगे, जिससे पूरा इलाका तेज धमाकों से दहल उठा और अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। मौके पर तीन दमकल गाड़ियां पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि आग में कई दुकानें और लगभग छह वाहन जलकर राख हो गए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने के तुरंत बाद इलाके में धुआं फैल गया और लोग घरों से बाहर निकल आए। तेज धमाकों के कारण कई क्षणों तक पूरे बाजार में दहशत का माहौल बना रहा।
फायर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी और समय रहते दमकलकर्मियों के पहुंच जाने से बड़ा हादसा टल गया। घटना के बाद बाजार में नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।