गोरखपुर
सनसनीखेज हत्या कांड में आरोपी को उम्रकैद
गोरखपुर। गीडा थाना क्षेत्र में हुए बहुचर्चित हत्या कांड में न्यायालय ने आज बड़ा फैसला सुनाया है। हत्या के आरोपी मोहम्मद हुसैन को दोषी करार देते हुए अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। न्यायालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पष्ट किया कि ऐसे अपराध समाज में भय और असुरक्षा का वातावरण पैदा करते हैं, इसलिए कठोर दंड आवश्यक है।
मामला गीडा थाने के अंतर्गत घटित हुआ था, जहाँ आपसी रंजिश के चलते आरोपी ने पीड़ित की निर्मम हत्या कर दी थी। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अभियोजन पक्ष ने अदालत में ठोस साक्ष्य और गवाहों के आधार पर अपना पक्ष मजबूती से रखा, जिसके बाद न्यायालय ने आरोपी को आजीवन कारावास के साथ जुर्माने की भी सजा सुनाई।
इस फैसले के बाद मृतक के परिजनों ने राहत की सांस ली है और न्यायपालिका के प्रति आभार व्यक्त किया है। वहीं, स्थानीय लोगों ने भी न्यायालय के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे निर्णय समाज में अपराध के प्रति कड़ा संदेश देते है
