गोरखपुर
पोषण रैली का शुभारंभ, जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
गोरखपुर। जिले में “पोषण माह” के अंतर्गत भव्य पोषण रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में स्कूली बच्चों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने पोषण के प्रति जन-जागरूकता का संदेश दिया और संतुलित आहार, स्वच्छता व स्वास्थ्य सुरक्षा की जानकारी दी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि कुपोषण के खिलाफ हर नागरिक को जागरूक रहना चाहिए। सरकार द्वारा चलाए जा रहे पोषण अभियान का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सही आहार और स्वास्थ्य के प्रति समझ बढ़ाना है।
रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए समापन स्थल पर पहुंची, जहां अधिकारियों ने प्रतिभागियों की सराहना की और बेहतर स्वास्थ्य के लिए सामूहिक संकल्प लिया।
Continue Reading
