गोरखपुर
बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, राम जानकी मार्ग पर लगा भीषण जाम

कई इलाकों में पानी से हाहाकार
गोरखपुर। शनिवार की सुबह हुई तेज बारिश ने शहर की रफ्तार को पूरी तरह थाम दिया। झमाझम बारिश के चलते गोरखपुर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। राम जानकी मार्ग पर भीषण जाम की स्थिति बनी हुई है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह से जारी बारिश ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। मुख्य मार्गों पर जलभराव से वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं, वहीं पैदल चलने वालों को घुटनों तक पानी में होकर गुजरना पड़ रहा है।
शहर के राप्तीनगर, शाहपुर, गोलघर, रुस्तमपुर, आशापुर, विजय चौक, आर्यनगर समेत कई इलाकों में नालियां उफान पर हैं, जिससे घरों और दुकानों में पानी घुस गया है। नगर निगम के तमाम दावे बारिश के पहले ही झूठे साबित हो गए। बारिश के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों और दफ्तर जाने वालों को भारी मशक्कत करनी पड़ी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जलनिकासी की व्यवस्था दुरुस्त न होने से हर साल इस तरह की समस्या सामने आती है। वहीं ट्रैफिक पुलिस भी भारी बारिश और जलभराव के बीच जाम खोलने में जुटी हुई है। लगातार बारिश ने मौसम को तो सुहावना बना दिया है, लेकिन लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। नगर निगम प्रशासन और ट्रैफिक विभाग के अधिकारी हालात पर नजर रखे हुए हैं और जल्द सुधार का दावा कर रहे हैं।