वाराणसी
फर्जी फर्म बनाकर 60 लाख की ठगी, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज

वाराणसी। फर्जी फर्म बनाकर टोल प्लाजा टेंडर के नाम पर पार्टनरशिप का झांसा देकर 60 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर सारनाथ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, गाजीपुर के शादियाबाद के गोला धरिकला निवासी अभय कुमार यादव ने बताया कि वह सारनाथ के लेढ़ूपुर में रहते हैं। चौबेपुर के रमचन्दीपुर निवासी उनके पूर्व परिचित शिव गोपाल यादव ने टेंडर में पार्टनरशिप में काम करने का विश्वास दिलाया। इसी भरोसे के तहत कूटरचित कर परमहंस ब्रिक्स फील्ड कंपनी तैयार की गई और वाराणसी–गाजीपुर मार्ग पर कैथी टोल प्लाजा पर वसूली का टेंडर निकलने का विश्वास दिलाया गया।
अभय यादव ने बताया कि आरोपित ने कई बार में एएम ज्वेलर्स एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी के खाते में 28 दिसंबर 2020 तक कुल 60 लाख 25 हजार रुपये लिए। बाद में पता चला कि पूरी योजना फर्जी थी।
इस संबंध में थाना प्रभारी विवेक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मामले में कूटरचित दस्तावेज बनाकर धोखाधड़ी किए जाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।