चन्दौली
तहसीलदार की उपस्थिति में ग्राम समाधान दिवस आयोजित

चंदौली। सकलडीहा ब्लाक के विभिन्न ग्राम सभाओं में शासन के निर्देशन पर ग्राम समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां ग्राम समाधान दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत धरहरा में जनसुनवाई करते हुए तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, सहायक विकास अधिकारी पंचायत बजरंगी पांडेय, ग्राम पंचायत अधिकारी तथा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमित सिंह द्वारा उपस्थित होने वाले प्रार्थना पत्रों के साथ व्याप्त समस्याओं का अवलोकन किया गया। इसके साथ समस्याओं के निदान के बारे में संबंधित अधिकारी को निर्देश भी दिया गया।
इसी प्रकार सकलडीहा पंचायत भवन पर न्यायिक मजिस्ट्रेट तथा राजस्व कर्मी आलोक पांडेय के द्वारा भी समस्याओं के बाबत प्रार्थना पत्र प्राप्त किया गया। जिसमें एक प्रार्थना पत्र परिवार रजिस्टर से जुड़ा तथा एक प्रार्थना पत्र रास्ते के संबंध में पाया गया। वहीं नागेपुर पंचायत भवन पर भी ग्राम समाधान दिवस का आयोजन किया गया था, जिसमें उपस्थित संबंधित अधिकारियों द्वारा ग्राम समाधान दिवस पर उपस्थित प्रार्थना पत्रों का शीघ्र निस्तारण के क्रम में कार्य किया गया।
ज्ञात हो कि, शासन द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित निदान हेतु विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसके क्रम में “प्रशासन आपके द्वार”, “बिजली विभाग आपके द्वार” के साथ संपूर्ण समाधान दिवस, समाधान दिवस तथा अब ग्राम समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है।