Connect with us

चन्दौली

झमाझम बारिश से लोगों को राहत, मूर्ति विसर्जन में हुई फजीहत

Published

on

सकलडीहा (चंदौली)। शुक्रवार को सुबह से ही प्रारंभ हुई झमाझम बारिश जो देर शाम तक लगातार जारी रही, इस झमाझम बारिश से जहाँ किसानों व ग्रामीणों को काफी सहूलियत प्राप्त हुई, वहीं माँ दुर्गा की मूर्ति विसर्जन करने वाले लोगों को विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ा। जहाँ बारिश के कारण पंडाल के साथ अन्य स्थानों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, वहीं मूर्ति विसर्जन की तैयारी कर रहे श्रद्धालुओं को काफी फजीहत झेलनी पड़ी।

बता दें कि दशहरा के दिन गुरुवार होने के कारण कुछ आयोजकों द्वारा माँ दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन शुक्रवार को किया जाना सुनिश्चित किया गया था। इसी क्रम में सकलडीहा थाना रोड राजशाही मार्केट की मूर्ति का विसर्जन शुक्रवार को होना था। जहाँ सुबह से ही कई भारी वाहन, डीजे, ढोल-नगाड़ा के साथ विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम के क्रम में कलाकार भी उपस्थित थे।

वहीं शुक्रवार की सुबह से जो बारिश होने का दौर जारी हुआ, वह देर रात तक यथावत जारी रहा। वहीं बारिश होने के कारण मूर्ति विसर्जन पर झाँकी का कार्य अत्यधिक प्रभावित होने लगा, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियाँ उत्पन्न हुईं। क्योंकि माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित और विसर्जन होना सुनिश्चित था, जिसके लिए आयोजकों द्वारा कुछ वाहनों पर मूर्ति स्थापित कर उन्हें प्लास्टिक से ढकने का कार्य किया गया। वहीं पूरे दिन लोग बारिश को कोसते रहे। अगर यह बारिश रुक गई होती तो विसर्जन में और भी उत्साह देखने को प्राप्त होता। परंतु लगातार झमाझम बारिश के कारण विसर्जन का कार्य भी प्रभावित रहा और परेशानियाँ भी उत्पन्न रहीं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page