मिर्ज़ापुर
राजगढ़ में रावण वध का भव्य मंचन, जय श्री राम की गूंज से गूंजा मेला क्षेत्र

मिर्जापुर। दशमी के पावन अवसर पर ग्राम सभा राजगढ़ में राजगढ़ रामलीला समिति द्वारा रावण वध का भव्य मंचन किया गया। इस कार्यक्रम में दर्शकों को श्रीराम द्वारा रावण के हृदय पर ब्रह्मास्त्र चलाने का दृश्य दिखाया गया। रावण के दस सिर और बीस भुजाओं के कारण उसे मारना आसान नहीं था, लेकिन ब्रह्मास्त्र के प्रभाव से रावण का अमृत समाप्त हुआ और वह मृत्यु को प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में अधर्म पर धर्म की जीत और असत्य पर सत्य की विजय का संदेश दिया गया। रावण का दहन कर विजय दशमी का पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया गया। भीटी, ददरा, दरवान सहित आसपास के गांवों से भारी संख्या में लोग इस भव्य दृश्य को देखने पहुंचे।
इस मौके पर रामलीला समिति के अध्यक्ष आशीष जयसवाल, महामंत्री मनोज केशरी, रितेश सिंह, अरविंद राणा, विकास, सचिन, यश सिंह, राजबाबू, अंकित, मनीष, धीरेंद्र सिंह, मयंक, देवा और गोपाल सोनकर सहित कई लोग उपस्थित रहे। आयोजकों ने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम न केवल धार्मिक परंपराओं को जीवित रखते हैं, बल्कि समाज में नैतिकता और सत्य की भावना को भी मजबूत करते हैं।
दर्शक बच्चों और युवाओं सहित सभी उम्र के लोग यहां पहुंचे और जय श्री राम के जयकारों से पूरे मेला क्षेत्र में उत्साह का माहौल बन गया। लोग रावण वध और रावण दहन के दृश्य को देखकर रोमांचित हुए और सामूहिक रूप से विजय दशमी का आनंद लिया।