धर्म-कर्म
वाराणसी में महाशिवरात्रि की धूम, शिव भक्तों में दिखा गजब का उत्साह
वाराणसी| शिवरात्रिभगवान शिव की नगरी काशी में शिवरात्रि का विशेष महत्व होता है। शिवरात्रि के अवसर पर काशी क्षेत्र घंटो-घड़ियालों और शंख की नाद से गूंज उठता है। इस संबंध में काशी के ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि शिवरात्रि से बढ़कर कोई दूसरा व्रत नहीं है। उनका मानना है कि भगवान शिव के शिव लिंग की पूजा की जाती है, जो सम्पूर्ण संसार का प्रतीक माना जाता है।
इस बार वाराणसी की शिवरात्रि इसलिए भी खास है क्योंकि ये पहला ऐसा मौका है जब श्रद्धालु सीधे मां गंगा से स्नान कर और गंगा जल लेकर बाबा काशी विश्वनाथ मन्दिर पहुंचे रहे हैं। पहली बार काशी विश्वनाथ कॉरिडोर निर्माण के साथ ही गंगा घाट की तरफ़ का पश्चिमी गेट खोल दिया है जहां से श्रद्धालु सीधे बिना किसी भीड़ भाड़ के बाबा का रामबसे दर्शन कर पा रहे है। ऐसे में श्रद्धालु भी मां गंगा से सीधे प्रवेश पर धन्यवाद दे रहे है।