बलिया
नगरा में रामलीला कमेटी ने उमाशंकर राम को किया सम्मानित
नगरा (बलिया)। नगरा में सार्वजनिक रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित भव्य रामलीला कार्यक्रम में लोगों की भीड़ उमड़ी रही। नगर पंचायत नगरा के चेयरमैन प्रतिनिधि उमाशंकर राम को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। उन्होंने रामलीला कमेटी के सभी सदस्यों से शिष्टाचार भेंट की और उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर नगर पंचायत के सभी वार्डों के सभासद गण जैसे पप्पू कुरैशी, लाल बहादुर सिंह, अभिषेक यादव, क्रांति यादव, विवेक कुमार, गणपत गोंड, विवेक कुमार यादव, लालू प्रसाद प्रजापत, उमेश यादव, फिरोज अहमद, नसरुल्ला अंसारी, मोहन राम, शशि प्रकाश मौर्य, शशि प्रकाश गुप्ता, मुंशी यादव, गुड्डू राइन, राजेश पांडे, अमरेंद्र सोनी, चंद्रभान राम, राहुल राम, कृष्ण मौर्य, संतोष पांडे आदि उपस्थित रहे।
साथ ही रामलीला कमेटी के सभी अध्यक्ष, संचालक, संरक्षक और सदस्य भी उपस्थित थे। आसपास के गांवों से माताओं और बहनों की भारी भीड़ कार्यक्रम देखने आई। उमाशंकर राम ने उपस्थित सभी श्रद्धालुओं का स्वागत और अभिनंदन किया।
