Connect with us

वाराणसी

आदर्श ग्राम नागेपुर में रूस यूक्रेन युद्ध विराम व शान्ति के लिये रैली निकाली

Published

on

रैली निकालकर रूस और यूक्रेन से शांति व संयम बरतने की अपील किया

वाराणसी । प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर में रूस-यूक्रेन विवाद को जल्द से जल्द समाप्त करने और दुनिया भर में शांति व भाईचारा कायम करने के लिए सोमवार को शान्ति मार्च रैली निकालकर पोस्टरों के माध्यम से शांति की अपील की गयी। लोगों ने शान्ति गीत गाकर दुनिया भर में भाईचारे का संदेश दिया। सामाजिक संस्था लोक समिति और आशा ट्रस्ट के संयुक्त आयोजन में लोगों ने लोक समिति आश्रम से रैली निकाली शांति प्रेम भाईचारे के नारे लिखे तख्तियां टांगे कार्यकर्ताओं ने बम नही रोटी चाहिये, युद्ध नहीं शांति चाहिए। हथियार नहीं , प्यार बांटिए आदि नारे लगाये। लोगों ने कहा कि युद्ध से भारी मात्रा में जान माल की हानि और विस्थापन की ख़बरें आ रही हैं जो भयावह है। यूक्रेन से आ रही तस्वीरें मानवता और सभ्यता के लिए चुनौती हैं। लोगों ने संयुक्त राष्ट्र संघ सहित वैश्विक मंचो से तत्काल हस्तक्षेप के मांग की। नागरिको को भोजन पानी दवा सुरक्षा प्राथमिकता पर मुहैया कराए जाए और यथाशीघ्र क्षेत्र में शांति कायम किये जाने की जरूरत है।
लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने शांति की अपील करते हुए कहा है कि रूस और यूक्रेन को बातचीत से मसले को सुलझाना चाहिए। युद्ध के बीच हज़ारो भारतीय छात्र यूक्रेन में फंसे हुए है। जिन्हें तत्काल सकुशल वापस लाने की जरूरत है।
इस मौके पर नन्दलाल मास्टर, अनिता,रामबचन,शिवकुमार,सोनी,आशा,सरोज,श्यामसुन्दर,सुनील, अमित,पंचमुखी,विद्या, मनजीता,शमा बानो,सीमा,प्रेमा,मैनब,सिताबुन,प्रियंका, बेबी,आशा रानी, रीया,राजकुमारी,मन्जू पुष्पा,मनीष,ज्योति,सोनू,अलोक आदि उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page