चन्दौली
जेएस पब्लिक स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय बालिका हैंडबॉल टूर्नामेंट में 27 टीमों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

चंदौली के कासिमपुर स्थित जेएस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में पाँच दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गर्ल्स टूर्नामेंट का तीसरा दिन प्रकृति के शानदार मौसम में धूप-छाँव की अलबेली प्रकृति बच्चों को अपनी मनमोहक ऊर्जा प्रदान कर रही है। ऐसे समय में प्रतिभागी अपनी कला-प्रदर्शन का प्रयोग कर रहे हैं। प्राकृतिक मौसम को देखकर कभी भय, कभी खुशी की अनुभूति हो रही है। फिर भी प्रतिभागियों में उत्साह की कमी नहीं है।
देश-विदेश से कुल 27 टीमों ने प्रतिभाग किया है। 30 सितंबर प्रातःकाल से ही निश्चित समय पर खेल प्रारंभ होकर आज अपने तीसरे दिन का सफ़र भी पूरा किया।
तीसरे दिन के खेल में मॉर्निंग सेशन में कुल 7 टीमों का खेल संपन्न हुआ, जिसमें अंडर-14 से करेन स्कूल पटना संग अबू धाबी इंडियन स्कूल 0-0, 0-2 से जिसमें अबू धाबी विजयी रही। महाराजा सवाई भवानी जयपुर संग वंदना इंटरनेशनल दिल्ली 4-3, 7-6 से जयपुर विजयी। सेंट जेवियर स्कूल भटिंडा संग ओम साधना स्कूल मदुरई 1-1, 3-3 से बराबर रही।
वहीं अंडर-17 में डीपीएस हाथरस संग आर्मी पब्लिक स्कूल उड़ीसा 7-1, 17-6 से हाथरस विजयी रहा। वाराणसी पब्लिक स्कूल संग एवर ओन इंडियन स्कूल शारजाह यूएई 3-0, 6-0 से एकतरफ़ा वाराणसी पब्लिक स्कूल ने अपने नाम कर लिया।
अंडर-19 मॉडर्न पब्लिक स्कूल बिहार संग जी आर सेट्टी विद्यालय चेन्नई का मैच हुआ जिसमें मॉडर्न पब्लिक स्कूल विजयी रही।
इवनिंग सेशन का अंडर-14 का मैच करेन स्कूल पटना संग ओम साधना स्कूल मदुरई से हुआ, जिसमें मदुरई ने 4-0, 3-0 से अपने नाम कर लिया।
केएन मोदी ग्लोबल स्कूल गाज़ियाबाद संग अबू धाबी इंडियन स्कूल के बीच खेला गया जिसमें केएन मोदी ने 3-1 से इसे अपने नाम कर लिया।
जेएस पब्लिक स्कूल चंदौली संग प्रूडेंस इंडियन नेशनल तुमकुरु के बीच हुआ, जिसमें जेएस पब्लिक स्कूल कासिमपुर ने 5-1, 2-1 से जबरदस्त टक्कर करते हुए अपने नाम कर लिया।
अंडर-17 सेंट जेवियर स्कूल भटिंडा संग डीपीएस हाथरस, वाराणसी पब्लिक स्कूल संग इंडियन स्कूल अलबादी अल कबीर तथा मुस्कान पब्लिक स्कूल संग बेल्लामल विद्यालय चेन्नई का मैच होना था।
अंडर-19 में महाराजा सवाई भवानी जयपुर संग आर्मी पब्लिक स्कूल सदर का मैच हुआ, जिसमें 6-2, 5-4 से जयपुर ने अपने नाम कर लिया। वर्षा होने के कारण कुछ देर मैच रोकना पड़ा।