चन्दौली
पीडीडीयू नगर में डांडिया नाइट का हुआ भव्य आयोजन
पीडीडीयू नगर (चंदौली)। स्थानीय श्री राम लक्ष्मी लान में डांडिया नाइट का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि भदोही के सांसद डॉक्टर विनोद कुमार बिंद व विशिष्ट अतिथि मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल रहे। इस कार्यक्रम में नगर सहित दूर-दराज के ढेर सारे कपल आकर सर्वप्रथम महादेवी दुर्गा की आरती किए, इसके बाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम चलने के साथ-साथ कुछ अतिथियों को मंच से सम्मानित किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से डांडिया आयोजकों ने पर्याप्त मात्रा में लेडीज़ व जेंट्स बाउंसर की व्यवस्था की थी।
कार्यक्रम के दौरान भदोही के सांसद डॉक्टर विनोद कुमार बिंद ने कहा कि यह कार्यक्रम नवरात्र के दिन किया जाता है, जो कि हमारे सनातन धर्म में बहुत ही शुभ माना जाता है और खासकर गरबा, जो कि गुजरात से चलकर आज हमारे यूपी-बिहार तक आ चुका है। उन्होंने कहा कि गरबा का मतलब गर्व होता है, जो कि आज हमारी माता-बहनें इस प्रांगण में डांडिया लेकर गरबा कर रही हैं, जो कि बहुत अच्छा लग रहा है। कार्यक्रम के आख़िर में कुछ प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।
