Connect with us

खेल

Asia Cup : भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया, ट्रॉफी लेने से किया इनकार

Published

on

दुबई। रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर फाइनल जीत लिया। टीम इंडिया की ओर से निर्णायक चौका रिंकू सिंह के बल्ले से आया, जिससे भारत ने 150 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया।

हालांकि जीत के बाद माहौल गरमा गया। भारतीय खिलाड़ियों ने फाइनल की ट्रॉफी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और गृहमंत्री मोहसिन नकवी के हाथों लेने से साफ इनकार कर दिया। इसके चलते मैच खत्म होने के डेढ़ घंटे बाद भी प्रजेंटेशन सेरेमनी शुरू नहीं हो पाई। ट्रॉफी अभी तक भारतीय टीम के पास नहीं पहुंची है। कोई आधिकारिक बयान नहीं आया कि ट्रॉफी बाद में दी जाएगी या नहीं।



दूसरी ओर पाकिस्तानी खिलाड़ी हार के बाद शर्मिंदगी के चलते ड्रेसिंग रूम से बाहर तक नहीं निकले। भारत ने इस एशिया कप सीजन ने पाकिस्तान को लगातार तीसरी बार हराया।




लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 20 रन जोड़कर तीन विकेट खो दिए। शानदार फॉर्म में चल रहे अभिषेक शर्मा (5) का बल्ला नहीं चला। कप्तान सू्यकुमार यादव भी नहीं टिक सके और सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। शुभमन गिल 12 रन ही बना सके। इसके बाद, तिलक और संजू सैमसन (21 गेंदों में 24) ने मोर्चा संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की। सैमसन 13वें ओवर में लौटे। उसके बाद तिलक और शिवम दुबे (22 गेंदों में 33) दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 60 रन जोड़कर पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया। शिवम दुबे 19वें ओवर में आउट हुए। भारत को आखिरी ओवर में 10 रन चाहिए थे। ऐसे में तलिक ने हारिस रऊफ द्वारा डाले गए 20वें ओवर की पहली गेंद पर डबल लिया और दूसरे गेंद पर छक्का लगाया। उन्होंने तीसरी गेंद पर सिंगला निकाला। रिंकू सिंह (4)* ने अगली गेंद पर चौका लगाकर भारत को जीत की दहलीज पार कराई।

Advertisement

इसस पहले, भारत ने पाकिस्तान को 19.1 ओवर में ढेर किया। कुलदीप यादव ने खिताबी मुकाबले में कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर के स्पेल में 30 रन देकर चार विकेट चटकाए। उन्होंने तीन विकेट तो एक ही ओवर में झटके, जिससे पाकिस्तान का कचूमर निकल गया। अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो शिकार किए।

इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम को पावरप्ले तक भारतीय गेंदबाजों ने बांध के रखा। इसके बावजूद किसी तरह साहिबजादा फरहान 35 गेंद पर अर्धशतक बना सके और फखर के साथ पहले विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की।

ओपनिंग साझेदारी के टूटते ही पाकिस्तानी बल्लेबाजों में ‘तू चल मैं आया’ की होड़ लग गई। पाकिस्तान ने 84 के स्कोर पर 10वें ओवर में पहला विकेट गंवाया था। इसके बाद उन्हें दूसरा झटका 13वें ओवर में 113 के स्कोर पर लगा था। इसके बाद ऐसा लगा कि जैसे कोई दूसरा ही मैच चलने लगा और भारतीय स्पिनर्स के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाज घुटने टेकते नजर आए।

Advertisement

केवल 33 रन के भीतर 9 विकेट गंवाकर पाकिस्तान की टीम 146 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। 113 से 146 के बीच में कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती की स्पिन तिकड़ी ने ऐसा जाल बिछाया कि पाकिस्तानी बल्लेबाज उससे बाहर ही नहीं निकाल पाए। पहले तीन बल्लेबाजों के अलावा पाकिस्तान का कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page