अपराध
सरसों के खेत में मिला बालक का शव
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में पड़ने वाले अमीनी गांव के सरसों के खेत में रविवार की सुबह लगभग 14 वर्षीय बालक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी और चर्चाएं व्याप्त हो गई। गांव वालों ने इसकी जानकारी मिर्जामुराद थाने को दी इस संबंध में जयदेश समाचार ने मिर्जामुराद थाना प्रभारी संजीत बहादुर सिंह से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि मृतक के पिता दिनेश राजभर ने 25 फरवरी को अपने बालक की गुमशुदगी की रिपोर्ट रात में ही लिखवाई थी। उसी दिन से बालक का कोई पता नहीं चल रहा था। मृतक बालक का नाम विपिन राजभर का शव सरसों के खेत में मिलने से सनसनी फैल गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। इसके साथ ही डाग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम भी मौजूद थी। उन्होंने आगे बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट कारण मालूम हो सकेगा साथ ही उन्होंने बताया कि मृतक के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं है लेकिन उसके मुंह से झाग निकल रहा था दूसरी ओर प्राप्त जानकारी के अनुसार अमीनी गांव के लोगों ने हत्या की आशंका बताते हुए सड़क भी जाम कर रखा था। क्षेत्रीय नागरिकों में चर्चा है कि बालक की हत्या कर उसका शव सरसों के खेत में फेंका गया है।