Connect with us

वाराणसी

वाराणसी में आज रूट डायवर्जन, जानें किन मार्गों पर आवाजाही पर रहेगा प्रतिबंध

Published

on

वाराणसी| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए वाराणसी आ रहे हैं। इसके मद्देनजर वाराणसी कमिश्नरेट की ट्रैफिक पुलिस की ओर से रूट डायवर्जन लागू किया गया है। एडीसीपी ट्रैफिक डीके पुरी ने कहा कि आमजन से अपील है कि वह रूट डायर्वजन की व्यवस्था का पालन कर यातायात पुलिस का सहयोग करें। रूट डायवर्जन का यह प्लान सुबह से लेकर शहर से वापस प्रधानमंत्री के जाने तक लागू रहेगा।
जानें किन रूट पर नहीं जाएंगे वाहन
लकड़ी मंडी तिराहा की तरफ से किसी भी प्रकार के वाहन को चौकाघाट फ्लाईओवर के ऊपर नहीं जाने दिया जाएगा।
लहरतारा कैंसर हास्पिटल की तरफ से आने वाले किसी भी प्रकार के वाहन को चौकाघाट फ्लाईओवर के ऊपर नहीं जाने दिया जाएगा।
तेलियाबाग तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को चौकाघाट चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
अंधरापुल से किसी भी प्रकार के वाहन को चौकाघाट चौराहा की तरफ नही जाने दिया जाएगा।

मरीमाई तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को तेलियाबाग तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।

तेलियाबाग की तरफ से जगतगंज तिराहा की तरफ आने वाले किसी भी वाहन को प्रदीप होटल तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।

प्रदीप होटल तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को लहुराबीर चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।

जयसिंह चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को लहुराबीर चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।

Advertisement

लहुराबीर चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मैदागिन चौराहा / जगतगंज तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।

पिपलानी कटरा, कबीरमठ तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मैदागिन चौराहा / लहुराबीर चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।

कबीरचौरा से किसी भी प्रकार के वाहन को लहुराबीर चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।

मैदागिन चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को लहुराबीर चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।

विशेश्वरगंज तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मैदागिन चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।

Advertisement

मंडुवाडीह से किसी भी प्रकार के वाहन को ककरमत्ता, डीएलडब्लू की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।

गोदौलिया चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मैदागिन चौराहा की तरफ की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।

बसों के संचालन के लिए डायवर्जन प्लान

प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र की तरफ से आने वाली रोडवेज / प्राइवेट बसों का आवागमन चांदपुर चौराहा के आगे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

आजमगढ़ की तरफ से आने वाली रोडवेज / प्राइवेट बसों का आवागमन गोइठहां रिंग रोड अंडरपास के आगे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

Advertisement

जौनपुर की तरफ से आने वाली रोडवेज / प्राइवेट बसों का आवागमन बाबतपुर पुलिस चौकी (वाराणसी ग्रामीण) के आगे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

गाजीपुर की तरफ से आने वाली रोडवेज / प्राइवेट बसों का आवागमन संदहा चौराहा के पहले ही प्रतिबंधित रहेगा।

ऑटो / टोटो संचालन के लिए प्लान
कैंट से वाया चौकाघाट, लकड़ी मंडी, गोलगड्डा होकर ऑटो और टोटो जाएंगे।
मरी माई से होकर ऑटो और टोटो तेलियाबाग से लहुराबीर नहीं जाएंगे।
चौकाघाट से होकर ऑटो और टोटो तेलियाबाग से लहुराबीर तक नहीं जाएंगे।
लहुराबीर से होकर ऑटो और टोटो तेलियाबाग की तरफ नहीं जाएंगे।

वाहन पार्किंग स्थल

विधानसभा अजगरा, पिंडरा, शिवपुर से आने वाले कार्यकर्ताओं के वाहनों की पार्किग छोटी एवं बड़ी कटिंग मेमोरियल विद्यालय के प्रांगण में रहेगी।
उत्तरी, कैंट और दक्षिणी विधानसभा से आने वाले कार्यकर्ताओं की बाइक क्वींस कॉलेज मैदान में खड़ी होगी। ऑटो, टोटो और अन्य वाहन काशी विद्यापीठ में खड़े होंगे।
रोहनिया और सेवापुरी विधानसभा से आने वाले भारी वाहन चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे से होकर धर्मशाला तिराहा से दाएं मुड़कर इंगलिशिया लाइन तिराहा होते हुए भारत माता मंदिर प्रांगण में जाकर खड़े होंगे।
कार्यक्रम में आने वाले दो पहिया वाहनों को तेलियाबाग तिराहे से बाएं खादी ग्रामोद्योग के मैदान में खड़ा कराया जाएगा।

Advertisement


मरीजों के वाहन और शव वाहन उपरोक्त समस्त प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।
समस्त प्रकार के वाहन पास आज निरस्त रहेंगे।
वीवीआईपी के प्रस्थान के समय से 15 मिनट पूर्व यातायात का संचालन रोक दिया जाएगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page