खेल
Asia Cup : श्रीलंका को सुपर ओवर में हराकर फाइनल में पहुंचा भारत

दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए एशिया कप के सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम का सामना श्रीलंका से हुआ। इस मैच में श्रीलंका के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
अभिषेक शर्मा के अर्धशतक (61) के चलते भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 202 रन बनाए। जवाब में पथुम निसांका के शतक की बदौलत श्रीलंका की टीम ने भी 20 ओवर में 202 रन ही बनाए। ऐसे में मुकाबला सुपर ओवर में पहुंचा।
सुपर ओवर में श्रीलंका ने 2 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 3 रन का टारगेट दिया। जवाब में भारतीय टीम ने पहली गेंद पर ही 3 रन बना दिए और जीत के सिलसिले को बरकरार रखा।
Continue Reading