शिक्षा
बीएचयू में दीनदयाल की जयंती पर गूंजे विचार
वाराणसी। बीएचयू में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 109वीं जयंती पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय पीठ से जुड़े शोधार्थियों और अकादमिक जगत को जोड़कर नए शोध कार्य कराए जाएंगे।
पीठ के समन्वयक प्रो. तेज प्रताप सिंह ने बताया कि यह भारत का पहला पीठ है जो केवल विचार-विमर्श तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि प्रकाशन और शोध कार्यों के माध्यम से उनके सिद्धांतों को क्लासरूम से जोड़ेगा।
मुख्य अतिथि समाजसेवी वीरेंद्र जायसवाल ने कहा कि वसुधैव कुटुंबकम और इंदन्नम जैसे भारतीय विचार ही उनकी दृष्टि का आधार रहे। बीएचयू के प्रो. प्रवेश भारद्वाज ने कहा कि भारत की दृष्टि हर जगह शांति की स्थापना पर आधारित है।
Continue Reading
