मिर्ज़ापुर
वृद्ध ने विधवा का थामा हाथ, सात फेरे लेकर बिताए शेष दिन

मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक अनोखा विवाह सम्पन्न हुआ, जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। 65 वर्षीय मिश्रीलाल ने 50 वर्षीय असहाय विधवा से शादी कर अपने बचे जीवन के दिन उसके साथ बिताने की कसम खाई। यह विवाह हनुमान मंदिर, ददरा हिनौता में सात फेरे लेकर संपन्न हुआ। मिश्रीलाल के नाती-पोतों की मौजूदगी के बावजूद उन्होंने विधवा के साथ जीवन बिता कर समाज के लिए मिसाल पेश की।
दोनों की मुलाकात इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी और परिवारों की सहमति से विवाह तय हुआ। मिश्रीलाल का कहना है कि उम्र केवल एक संख्या है और सच्चा प्रेम हर परिस्थिति में विजय पाता है। यह घटना महिला सशक्तिकरण और सामाजिक जिम्मेदारी की जीवंत मिसाल बनकर उभरी है।
Continue Reading