वाराणसी
सीडीओ की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

लंबित समूह के आवेदनों का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश
वाराणसी। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला सलाहकार एवं समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक का संचालन अग्रणी जिला प्रबंधक अविनाश अग्रवाल ने किया। इसमें विशाल यादव (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया), सोनिका राणा (डीडीएम नाबार्ड) सहित विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक और शासकीय विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
बैठक में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 की जून तिमाही में जनपद का ऋण-जमा अनुपात 57.50 प्रतिशत दर्ज किया गया। सीडीओ ने इसे और बढ़ाने के निर्देश दिए। वहीं, वार्षिक ऋण योजना 2025-26 में जून तक संतोषजनक उपलब्धि दर्ज की गई।
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 140%, “एक जनपद एक उत्पाद” योजना में 193% तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना में 92% की उपलब्धि हासिल की गई। सीडीओ नागपाल ने जिला उद्योग केंद्र को निर्देशित किया कि अस्वीकृत आवेदनों का पुनरीक्षण किया जाए।
उन्होंने विशेष रूप से कहा कि लंबित समूह के आवेदनों का तत्काल निस्तारण किया जाए, साथ ही महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत लंबित आवेदनों को बैंक प्राथमिकता पर निपटाएँ। बैठक का समापन अग्रणी जिला प्रबंधक अविनाश अग्रवाल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।