चन्दौली
चंदौली में किए उम्दा कार्यों के लिए सम्मानित हुए निखिल टीकाराम फुंडे

अधिवक्ता झन्मेजय सिंह ने अयोध्या पहुंचकर जिलाधिकारी को किया सम्मानित
चंदौली। जनपद चंदौली में जिलाधिकारी रहते हुए विकास व जनकल्याण की दिशा में उम्दा कार्य करने वाले पूर्व जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे से अधिवक्ता झन्मेजय सिंह ने बुधवार को मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने निखिल टीकाराम फुंडे के कार्यकाल के दौरान चंदौली के विकास की दिशा में किए गए कार्यों की सराहना की। साथ ही उनके उम्दा व्यक्तित्व को भी जमकर सराहा। इसके बाद झन्मेजय सिंह ने अयोध्या के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे को अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह व बुके भेंट कर सम्मानित किया।
इस दौरान डीएम निखिल टी. फुंडे ने चंदौली जनपद के लोगों का हाल-चाल पूछा। अधिवक्ता झन्मेजय सिंह ने कहा कि जनकल्याण व चंदौली के विकास की दिशा में पूर्व जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे का अतुलनीय योगदान रहा है। इतना ही नहीं वह एक बेहतर इंसान भी हैं जिन्होंने चंदौली में अपने पद पर रहते हुए कई अभूतपूर्व कार्य किए, जिससे सीधे तौर पर चंदौली की जनता लाभान्वित हुई। लंबे कार्यकाल के बावजूद उनकी छवि बेदाग रही।
इतना ही नहीं जन समस्याओं को अपने स्तर पर निस्तारित करने के प्रयास भी किए। कहा कि अधिवक्ता जब भी न्यायालय निर्माण में हो रहे विलंब की समस्या को लेकर जाते थे, तो उन्होंने बड़ी शालीनता और गंभीरता के साथ समस्याओं को सुनने का काम किया। साथ ही उसके निराकरण के लिए प्रभावी पहल भी की, जिसका सकारात्मक परिणाम आज देखने को मिल रहा है।
उन्होंने आरटीओ कार्यालय व पुलिस लाइन निर्माण के प्रयास किए। साथ ही चंदौली न्यायालय निर्माण व रोडवेज के निर्माण में अहम भूमिका निभाई। उनके इन्हीं कामों को देखते हुए चंदौली के लोग अयोध्या पहुंचकर निखिल टीकाराम फुंडे को सम्मानित करने का काम किया, ताकि ऐसे अधिकारी का हौसला बढ़े और दूसरे लोग भी उनसे प्रभावित और प्रेरित हो सकें।