मिर्ज़ापुर
आयुर्वेद दिवस और सम्मान समारोह : चिकित्सकों को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

मीरजापुर। नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) मीरजापुर शाखा की ओर से आयुर्वेद दिवस एवं सम्मान समारोह का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ किया। इस अवसर पर देश और प्रदेश के कई चिकित्सक मौजूद रहे। समारोह में चिकित्सा क्षेत्र में लंबे समय से कार्यरत चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।
वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. चंद्र प्रभा बरनवाल, वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. ए.के. सिंह, वरिष्ठ होम्योपैथ चिकित्सक डॉ. रणजीत यादव और वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डॉ. बी.पी. शुक्ला को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया।कार्यक्रम में वक्ताओं ने आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आधुनिक दौर में भी आयुर्वेद उतना ही प्रासंगिक है जितना प्राचीन समय में था।
आयुर्वेदिक औषधियों और उपचार पद्धतियों को आम जीवन में शामिल कर लोग स्वस्थ और दीर्घायु रह सकते हैं। इस अवसर पर नीमा की 30वीं वर्षगांठ भी मनाई गई, जिसमें संस्थापक सदस्यों को सम्मानित किया गया। समारोह का समापन राष्ट्रगान और भव्य रात्रिभोज के साथ हुआ।