चन्दौली
सर्विस रोड की पटरियों पर स्थानीय दुकानदारों का कब्जा, राहगीर और स्कूली बच्चे परेशान

चंदौली। नगर पंचायत स्थित सर्विस रोड की पटरियों पर स्थानीय दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किए जाने से राहगीरों सहित स्कूली बच्चों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान न चलाए जाने से लोगों में आक्रोश है।
बताते चलें कि शासन द्वारा अवैध प्रकार के अतिक्रमण पर कार्यवाही का निर्देश दिया गया है। विगत दिनों जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने बैठक के दौरान जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया था कि सार्वजनिक स्थान, सड़क की पटरियों पर किसी प्रकार का अतिक्रमण न हो।
अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जाए, ताकि आम जनमानस को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। लेकिन नगर पंचायत के सर्विस रोड के किनारे बनी पटरियों पर स्थानीय दुकानदारों द्वारा कब्जा किया गया है। इसके चलते पैदल आने-जाने वाले राहगीरों व स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने के कारण अतिक्रमणकारियों का हौसला बुलंद है। जबकि नवरात्र माह में बाजारों में काफी भीड़भाड़ व चहल-पहल बनी हुई है। पटरियों पर कब्जा होने के कारण स्कूली बच्चों सहित राहगीरों को सर्विस रोड से आवागमन करना पड़ रहा है। इससे दुर्घटना की भी आशंका बनी हुई है। नागरिकों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क की पटरियों को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की मांग की है।