Connect with us

गाजीपुर

चोचकपुर मोड़ पर दुर्गा पूजा समिति ने भारी वाहनों का आवागमन रोका

Published

on

नवरात्र में बिगड़ी यातायात व्यवस्था, आयोजकों ने लगाया बैरियर

नंदगंज (गाजीपुर)। नवरात्र पूजा को लेकर सुलभ यातायात हेतु बने डायवर्जन मार्ग का मना करने के बाद भी उल्लंघन व मनमानी करने पर दुर्गा पूजा के आयोजक व नागरिकों ने मंगलवार को आजिज आकर चोचकपुर मोड़ पर मार्ग अवरुद्ध करके सड़क पर धरने पर बैठकर भारी वाहनों को रोक दिया। जिससे चोचकपुर रोड पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। करंडा और नंदगंज पुलिस के डायवर्जन का पालन करने के आश्वासन पर दो घंटे बाद खड़े भारी वाहन निकल पाए।

प्रशासन पूर्व में ही नवरात्र को देखते हुए यातायात को सुलभ बनाने के लिए करंडा की ओर से आने वाले भारी वाहनों को चोचकपुर होते हुए सैदपुर से अपने गंतव्य के लिए जाना था। लेकिन भारी वाहन चालक चौबीसों घंटे नंदगंज के चोचकपुर मोड़ से आवागमन जारी रखे हुए थे। मना करने पर नहीं मान रहे थे। नंदगंज पुलिस भी ध्यान नहीं दे रही थी। इधर नंदगंज के चोचकपुर मोड़ स्थित पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। जिससे भक्तजनों को दर्शन और पूजा करने में खासकर आरती के समय काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। दोनों ओर से भारी वाहनों के आ जाने से जाम भी लग जा रहा था। काफी भीड़-भाड़ होने से दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती थी।

इससे आजिज आकर मंगलवार को सुबह नौ बजे सपा सदर विधानसभा के सचिव अमन जायसवाल और सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति चोचकपुर मोड़ के अध्यक्ष चौधरी यादव, प्रिंस जायसवाल के साथ आसपास के अन्य लोगों ने पत्थर व लकड़ी का बैरियर लगाकर धरने पर बैठ गए और चोचकपुर रोड से आने वाले भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया। फलस्वरूप करीब दो घंटे तक बालू लदी भारी ट्रकें खड़ी रहीं और बरहपुर गांव तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई।

Advertisement

इसके बाद करंडा पुलिस प्रशासन और नंदगंज पुलिस आकर आयोजकों को आश्वासन दिया कि आप लोग जो ट्रकें आकर खड़ी हैं, उन्हें एक-एक करके जाने दीजिए। इसके बाद हम इसका निराकरण जरूर करेंगे। करंडा पुलिस के आश्वासन पर सभी खड़े भारी वाहन अपने गंतव्य स्थान के लिए चले गए। इसके बाद नंदगंज चोचकपुर मोड़ पर मां दुर्गा जी के पंडाल के समीप अस्थायी बैरियर लगा दिया गया, जिससे अब भारी वाहनों का आवागमन नहीं हो पाएगा।

इस मौके पर सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति चोचकपुर मोड़ के अध्यक्ष चौधरी यादव, अमन जायसवाल, प्रिंस जायसवाल, रवि भूषण, दीपक मोदनवाल, गप्पू सिंह, चांदी मद्धेशिया, अजय, अनिल सहित चोचकपुर मोड़ के काफी लोग रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page