Connect with us

सोनभद्र

बेटियां तोड़े चुप्पी, बने आत्मनिर्भर; महिला सुरक्षा पर पुलिस का जोर

Published

on

ओबरा (सोनभद्र)। बेटियों को अपने अधिकारों के लिए आवाज़ उठाने की आवश्यकता है और किसी भी असुरक्षा की स्थिति में तत्काल मदद लेनी चाहिए। महिला कांस्टेबल सुनीला पटेल ने शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में आयोजित महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में छात्राओं को चेतावनी दी कि अगर किसी को असुरक्षा महसूस हो तो 1090 या 112 नंबर पर कॉल करें, साइबर फ्रॉड की स्थिति में 1930 डायल कर मदद ले सकते हैं।

उन्होंने बताया कि बेटियों को पढ़-लिखकर आत्मनिर्भर बनना चाहिए और अपनी निजी फोटो या जानकारी को सुरक्षित रखना चाहिए, क्योंकि कभी-कभी इसका दुरुपयोग कर ब्लैकमेल किया जा सकता है। ऐसी स्थिति में अपने परिवार और पुलिस को सूचित करना बहुत जरूरी है।

पुलिस सदैव ऐसी समस्याओं का समाधान करने के लिए तत्पर रहती है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य मुकुंद सिंह गौर ने की और संचालन प्रवक्ता प्रमोद चौबे ने किया। हेड कांस्टेबल संतोष पटेल और महिला कांस्टेबल अर्चना कुमारी भी इस दौरान उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page