मिर्ज़ापुर
मीरजापुर में नवजात कन्याओं के लिए जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित

मीरजापुर जिला महिला चिकित्सालय में नवजात कन्याओं के जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। मिशन शक्ति अभियान और सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत कार्यक्रम में नवजात बच्चियों के स्वास्थ्य, शिक्षा और कल्याण पर विशेष ध्यान देने की अपील की गई। जिला मिशन कोऑर्डिनेटर ने कन्या सुमंगला योजना और प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना में आवेदन करने के लिए लोगों को जानकारी दी।
वन स्टाप सेंटर की सुविधाओं और महिला कल्याण विभाग की योजनाओं के बारे में उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में अभिभावक, अस्पताल स्टाफ और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे और सभी ने नवजात कन्याओं के भविष्य के लिए समर्थन का संदेश दिया।
Continue Reading