मिर्ज़ापुर
नवरात्रि से लागू हुई नई Next Gen GST, आम जनता को मिलेगा सीधा लाभ

मिर्जापुर। भाजपा जिला कार्यालय, पं. दीनदयालपुरम् कॉलोनी, बरौधा, मीरजापुर के प्रेस सभागार में भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। मुख्य अतिथि, उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता “नंदी” ने नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी सुधारों की जानकारी दी।मंत्री जी ने बताया कि नवरात्रि के पहले दिन से पूरे देश में जीएसटी की दरें घटाई गई हैं।
अब केवल दो दरें लागू होंगी—5% और 18%—जबकि विलासिता और लग्जरी सामानों पर 40% कर रहेगा। इससे रोजमर्रा के जरूरी सामान जैसे दूध, पनीर, शैम्पू, टूथपेस्ट, साबुन, साइकिल और बच्चों के सामान पर कर कम हो जाएगा।खेती और ग्रामीण क्षेत्रों को फायदा पहुंचाने के लिए ट्रैक्टर, कीटनाशक और सिंचाई उपकरण पर कर घटाकर 5% किया गया है।
स्वास्थ्य क्षेत्र में दवाइयों, ऑक्सीजन और जांच किट पर कर में बड़ी कटौती की गई है। वाहनों पर जीएसटी घटाकर 18% कर दिया गया है, जिससे वाहन खरीदने वाले परिवारों को फायदा होगा। छात्रों की जरूरत की किताबें, कॉपियां, पेंसिल और नक्शों पर अब कोई कर नहीं लगेगा।व्यापार में आसानी के लिए सरल रजिस्ट्रेशन, तेज रिफंड और रिस्क-आधारित कंप्लायंस लागू किया गया है।
वित्त मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी राज्यों ने कर पालन को सरल बनाने और राहत सीधे नागरिकों, किसानों और छोटे व्यवसायों तक पहुंचाने का संकल्प लिया।मंत्री जी ने जीएसटी बचत उत्सव के तहत नगर में पदयात्रा की, जिसमें उन्होंने दुकानों पर “घटी GST मिला उपहार” के स्टीकर लगाए और व्यापारियों से सीधे मिले।
इस कार्यक्रम का संयोजन जिला कोषाध्यक्ष संजय यादव ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला प्रभारी, विधायक, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष, जिला मीडिया प्रभारी और अन्य सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।