गाजीपुर
रामलीला मंचन का शुभारंभ, गूंजे जय श्रीराम के नारे

जमानियां (गाजीपुर)। नगर के कस्बा बाजार स्थित बलुआघाट स्थित रामलीला मैदान में रामलीला मंचन का शुभारंभ आदर्श नगर पालिका अध्यक्ष एवं श्री प्राचीन रामलीला समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने हनुमान जी की पूजन-अर्चन करने के बाद किया। उन्होंने श्री हरि विष्णु और हनुमान जी महाराज की सभासदों के साथ आरती की। श्री जयप्रकाश गुप्ता ने कहा कि प्रभु श्रीराम हमारे आदर्श हैं। रामलीला केवल धार्मिक उत्सव नहीं है बल्कि यह नैतिक मूल्यों, आदर्श जीवन और सांस्कृतिक धरोहर को आत्मसात करने का महत्वपूर्ण माध्यम है।
पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने दर्शकों से कहा कि रामलीला का आनंद लें और प्रभु श्रीराम के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने की कोशिश करें। पंडित अनिल पांडे ने विधिवत पूजन कराया। पहले दिन के रामलीला मंचन में नारद मोह और रावण जन्म की लीला का मंचन किया गया।
इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, सभासद उमराव यादव, रोहित शर्मा, सुनील गुप्ता, गणेश चौधरी, मीडिया प्रभारी संजीत यादव, रत्नेश, राजेश, सत्यवीर आदि लोग मौजूद रहे।