गाजीपुर
जमानियां पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

गाजीपुर। थाना जमानियां पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को उप निरीक्षक अरुण पाण्डेय मय हमराह द्वारा प्र0फौ0मु0-2125/09 धारा 323,504,506 भादवि (मा0 न्यायालय JM-7 गाजीपुर) से सम्बन्धित एक नफर वांछित अभियुक्त को ग्राम बहादुरपुर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा वांछित अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार वांछित अभियुक्त का नाम मारकण्डे (55 वर्ष) पुत्र गंगा यादव है और वह बहादुरपुर, थाना जमानियां , गाजीपुर का रहने वाला है। इस अभियुक्त का आपराधिक इतिहास प्र0फौ0मु0-2125/09 धारा 323,504,506 भादवि (मा0 न्यायालय JM-7 गाजीपुर) से जुड़ा हुआ है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. अरुण पाण्डेय मय हमराह, थाना जमानिया, गाजीपुर शामिल थे।
Continue Reading